Crime

अर्धनग्न अवस्था में युवती का शव मिलने से सनसनी, रेप के बाद हत्या की आशंका

Crime

क्राइम डेस्क : हरियाणा के गुरुग्राम जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पंचगांव क्षेत्र के पास शनिवार दोपहर एक 20 वर्षीय युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में बरामद हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। युवती का शव कमर से नीचे अर्धनग्न था और गले पर रस्सी के स्पष्ट निशान पाए गए हैं।

शुरुआती हालात को देखते हुए पुलिस को आशंका है कि महिला के साथ पहले यौन उत्पीड़न हुआ और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या की गई।

धीरज धर्मकांटा के पास मिला शव

पुलिस के अनुसार यह शव बाघनकी रोड पर धीरज धर्मकांटा के पास खाली पड़े इलाके में मिला। स्थानीय लोगों ने शनिवार दोपहर करीब 12 बजे शव देखा और तत्काल मानेसर थाना पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों को पहचान के लिए दिखाया गया, लेकिन मृतका की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी हाउस भेज दिया गया।

प्रारंभिक जांच में क्या सामने आया

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवती का गला रस्सी से दबाया गया। शव के पास से मोबाइल फोन या कोई निजी सामान बरामद नहीं हुआ। शव ईंटों और मलबे के बीच पड़ा मिला। घटनास्थल पंचगांव से सटा रेजिडेंशियल लेकिन आउटर एरिया है। इन तथ्यों के आधार पर प्रथम दृष्टया हत्या की साजिशन वारदात प्रतीत हो रही है।

पुलिस प्रवक्ता का बयान

जिला पुलिस प्रवक्ता संदीप ने बताया कि थाना मानेसर क्षेत्र अंतर्गत गांव ग्वालियर (पंचगांव) में 20 वर्षीय युवती का शव मिला है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक तौर पर शव कहीं और से लाकर यहां फेंके जाने की आशंका है। युवती के गले पर गला घोंटने के निशान मिले हैं और दाहिने हाथ पर “गुड़िया” लिखा हुआ पाया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सीन ऑफ क्राइम टीम की जांच में अभी तक यौन उत्पीड़न के ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं। सभी तथ्यों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि मृतका की पहचान की जा सके और यह पता लगाया जा सके कि वह वहां कैसे पहुंची। मामले में हर पहलू से जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button