Crime

CRIME NEWS : प्रेमिका ने पहले प्रेमी के साथ मिलकर की दूसरे प्रेमी की हत्या, बोरी में लाश भर लगाया ठिकाने

Murder

उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां बीते 2 अप्रैल को लापता हुए युवक का शव बरेली सुभाष नगर थाना क्षेत्र से बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या प्रेमिका ने अपने पहले प्रेमी के साथ मिलकर की है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर जब मामले की पूछताछ की तो वारदात से पर्दा उठ गया और उनकी निशानदेही पर लाश बंद बोरी से बरामद की गई।

IMG 20240407 WA0908 Console Crptech

जानकारी के अनुसार बदायूं मे सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आरिफपुर नवादा निवासी 21 वर्षीय शिवांशु गौतम किराने की दुकान चलाता था। बीती 2 अप्रैल की शाम को अपने भाई अभिषेक गौतम से यह बोलकर घर से निकला था कि वह अपने दोस्त के घर जा रहा है और अगले दिन आ जाएगा। लेकिन शिवांशु घर नही लौटा और उसका फोन भी स्विच ऑफ हो गया। काफी तलाशने पर भी जब उसका कोई पता नही चला तो 5 अप्रैल को परिजनों ने थाने मे शिवांशु की गुमशुदगी दर्ज कराई। वही पुलिस ने जब शिवांशु का फोन सर्विलांस पर लगाकर कॉल डिटेल निकाली तो उसमे एक लड़की तनु का नाम सामने आया। जिससे शिवांशु की लगातार बाते हुआ करती थी।

जिसके आधार पर पुलिस ने युवती को हिरासत मे लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने शिवांशु की हत्या होने की बात बताई। शिवांशु और सनी दोनों गहरे दोस्त थे। युवती का शिवांशु से पहले उसके दोस्त सनी कश्यप से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपित युवती ने स्वीकारा कि शिवांशु का बात करना सनी को अखरता था। इसलिए दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस उसकी निशानदेही पर शव की बरामदगी के लिए बरेली पहुंची। यहां मढ़ीनाथ के जंगल में बोरी में उसका शव मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

 

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें