
कोरबा / छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शनिवार को डिंगापुर और रामपुर के बीच स्थित मकान में छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान 3 युवक और 5 युवतियां संदिग्ध स्थिति में पकड़ी गईं और उन्हें थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, मकान की मालकिन सुरती पटेल पर अवैध गतिविधियां संचालित करने का आरोप है। मोहल्ले के लोग लंबे समय से मकान के आसपास की संदिग्ध आवाजाही से परेशान थे। शिकायत करने पर मकान मालकिन धमकी देती थी और गाली-गलौज करती थी।
पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर सभी संदिग्धों को पकड़ लिया। मामले की जांच जारी है और आगे कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।





