सक्ती

SAKTI NEWS : पूर्व माध्यमिक शाला लिमगांव के चार शिक्षको में एक भी शिक्षक 10:30 बजे तक स्कूल नही पहुंचे बिना शिक्षक के हुआ प्रार्थना

Chhattisgarh

मालखरौदा / विकासखंड मालखरौदा अंतर्गत आने वाले पूर्व माध्यमिक विद्यालय लिमगांव का मामला है जहां पर 6 मार्च बुधवार को सुबह 10:30 तक एक भी शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे थे जिसके कारण उसके लिए बच्चों अपने बिना शिक्षकों के ही प्रार्थना करके क्लास रूम में बैठे

बता दे वैसे इस स्कूल में चार शिक्षक पदस्थ पदस्थ है, लेकिन इनकी मनमानी ऐसी है कि प्रार्थना के समय भी स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं। जबकि एक दिन वेतन नहीं मिलता तो वह हल्ला मचाना शुरू कर देते हैं वैसे स्कूल 10:00 बजे से शुरू हो जाना ऐसे में क्षेत्र की सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की व्यवस्था का समझा जा सकता है।

IMG 20240306 WA0190 Console Crptech

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बदल गए लेकिन लगता है पुराने शिक्षा अधिकारी होने के कारण उनका डर इन शिक्षकों में नहीं रह गया है ऐसे में क्षेत्र की मीडिया की टीम जब स्कूली बच्चों से बात किया तो बच्चो द्वारा बताया गया कि हम लोग बिना शिक्षक के प्रार्थना किए हैं साढ़े दस बजे तक एक भी शिक्षक स्कूल नही पहुंचे थे।

अब देखते हैं खबर प्रकाशन होने पर जिम्मेदार शिक्षको पर किया कार्यवाही करते हैं उच्च अधिकारी या केवल नोटिस देकर ही मामला रफादफा कर दिया जाता है।

वही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एमएल प्रधान मालखरौदा का कहना है जांच के लिए अधिकारियों को भेजा गया है 1 घंटे बाद रिपोर्ट आपको बता दिया जाएगा

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें