सक्ती

शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा में मनाया गया प्रवेश उत्सव

 

सक्ती / जिला के अंतर्गत आने वाले शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा में हिंदी विभाग सीनियर छात्रों द्वारा नव प्रवेशी छात्र-छात्राओ का स्वागत गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य डाँ. बी. डी. जांगड़े ने बताया जीवन को अगर सार्थक बनाना है तो शिक्षा ग्रहण करना अति आवश्यक है। प्रिय छात्रों मेरा आपके लिए कामना है कि आप हमेशा प्रेरित रहें और अपने सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखें हम आशा करते हैं कि आप अपने अकादमिक करियर में जो कुछ भी करेंगे वह आपको आगे बढ़ने और अधिक सीखने में मदद करेगा आपको अपने सपनों को कभी नहीं छोड़ना चाहिए और अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए, प्रो उमानंदानी जायसवाल ने बतायाआपका भविष्य आशीर्वाद और सफलता से भरपूर हो मैं आप सभी को प्रवेश उत्सव की शुभकामनाएँ देती हूँ। आपके सभी सपने सच हों और ठीक वैसे ही हों जैसे आप उन्हें चाहते थे। नकारात्मक और निराशावादी होने के बजाय हमेशा सकारात्मक और आशावादी रहना चुनें कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि व्याख्याता करिश्मा यादव संगीता चंद्रा कार्यक्रम का संचालन सीनियर छात्रा एन एस टी दीक्षा बौद्ध द्वारा किया गया

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें