धर्म

Shrimad Bhagwat Katha : कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा महात्म्य का शुभारंभ

भागवताचार्य पंडित प्रकाश तिवारी की दिव्य वाणी में डूबा भक्तिमय वातावरण

जांजगीर-चांपा / परम पिता परमेश्वर श्री बांके बिहारी जी की असीम कृपा से समाजसेवी रामरतन सोनी जी के वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा महापुराण यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ 05 अक्टूबर 2025, रविवार को कोटमी सोनार में कलश यात्रा के साथ किया गया।

IMG 20251006 WA0342 Console Crptech

पहले दिन कथा महात्म्य में सुप्रसिद्ध आत्मदेव और धुंधकारी गौकर्ण की कथा सुनाई गई। भागवताचार्य पंडित प्रकाश तिवारी ‘श्रीरंग’ ने अपनी सहज, सरल और हृदयस्पर्शी वाणी से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने बताया कि कथा न केवल ज्ञान और भक्ति प्रदान करती है, बल्कि मृत्यु और रोगों से भी मुक्ति दिलाने वाली है।

आयोजन में कथावाचक पंडित प्रकाश तिवारी का व्यक्तित्व अनूठा और दिव्य बताया गया। उनके प्रवचन में कथा के रहस्यों को सहजता से प्रस्तुत करने की अद्भुत क्षमता देखी गई। भक्तिमय वातावरण में भजन और कीर्तन ने उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अतिथियों का स्वागत राधे-राधे दुपट्टा और तिलक लगाकर किया गया। कथा महात्म्य में लीलाबाई सोनी, राकेश कुमार सोनी, कोमल सोनी सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

आगामी कार्यक्रम: कथा के तृतीय दिवस, 07 अक्टूबर, मंगलवार को जड़-भरत चरित्र, अजामिल और प्रह्लाद चरित्र पर आधारित कथा सुनाई जाएगी। आयोजक दंपत्ति चंद्रिका प्रसाद सोनी और पुष्पा देवी सोनी ने श्रद्धालुओं से सविनय निवेदन किया है कि वे कथा का रसपान करें।

Related Articles

Back to top button