देश

Sonipat News : इंस्टाग्राम कमेंट पर विवाद, महिला को कार के बोनट पर 1 किलोमीटर तक घसीटा

Video

सोनीपत / हरियाणा के सोनीपत से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक विधवा महिला को कुछ युवकों ने अपनी कार से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद महिला कार के बोनट पर गिर गई। लेकिन, इसके बाद भी युवकों ने कार की रफ्तार कम नहीं की। बल्कि, करीब 1 किलोमीटर तक महिला को बोनट पर लटकाकर ही कार को दौड़ाते रहे। वहीं जब कार की रफ्तार धीमी पड़ी, तो महिला ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उसके बेटे की भी पिटाई की है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला सोनीपत के सेक्टर-15 का है। यहां रहने वाली पूजा ने पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके बेटे ऋषभ का विवाद मॉडल टाउन निवासी सात्विक से इंस्टाग्राम पर विवाद हुआ था। दोनों एक-दूसरे को फॉलो करते थे, लेकिन एक आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बहस हो गई थी। जिसके बाद जब ऋषभ के बड़े भाई रिदम ने इस पूरे मामले को सुलझाने की कोशिश की। इसी बीच सात्विक ने 8 मार्च को दोनों भाई को मॉडल टाउन बुलाया। जब दोनों भाई वहां गए तो मौके पर मौजूद सात्विक और उसके दोस्तों ने दोनों भाईयों की पिटाई कर दी। दोनों जमकर लात घूंसे मारे। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें