
मुख्यमंत्री ने तुरंत निलंबन और सख्त जांच के आदेश दिए
Sucide Case : महाराष्ट्र के सातारा ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। फलटण उपजिला अस्पताल में कार्यरत एक महिला डॉक्टर ने गुरुवार रात आत्महत्या कर ली। घटना स्थल से ऐसा सुसाइड नोट मिला है, जो डॉक्टर ने अपने हाथ पर पेन से लिखा था। इसमें उन्होंने एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और एक पुलिसकर्मी पर शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं।
डॉक्टर ने कुछ दिन पहले ही वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित शिकायत देकर कहा था कि “मुझ पर अन्याय हो रहा है, अगर न्याय नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगी।”
इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना को गंभीर बताते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के आदेश दिए हैं और कहा है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, डॉक्टर के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अधिकारियों ने मृतका पर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बदलने का दबाव बनाया था, जिसके विरोध में उन्होंने यह कदम उठाया।
पुलिस अधीक्षक तुषार दोशी ने बताया कि हाथ पर लिखा गया नोट महत्वपूर्ण सबूत है और मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है।





