JANJGIR CHAMPA : उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों और गणमान्य नागरिकों को प्रशस्ति पत्र देकर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने किया सम्मानित

Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 गणमान्य नागरिकों और 30 पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह पुरस्कार प्रत्येक माह की 1 तारीख को माह भर में अच्छे एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को दिया जाता है।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले गणमान्य नागरिको का नाम
1. रमेश दास महंत निवासी सोनियापाठ, थाना सारागांव
2. साधराम साहू निवासी गोधना, थाना नवागढ़
दोनों व्यक्तियों ने सारागांव क्षेत्र के हाइवे रोड में सड़क दुर्घटना में घायल को अपने कार में बैठाकर उपचार के लिए BDM अस्पताल चांपा लाकर इलाज के लिए भर्ती कराया।
3. भूपेंद्र कुमार साहू निवासी सिलादेही थाना बिर्रा ढाबा संचालक ने बैग से भरा 1 लाख को उनके मालिक को वापस लौटाया।
4. मुनीराम साहू निवासी पोड़ीशंकर थाना बम्हनीडीह ने पोड़ी चौक बम्हनीडीह में सीसीटीवी कैमरे लगाने में सहयोग किया।
1. अमित कुमार बंजारे, निवासी, करूमहु, थाना मुलमुला
2. विष्णु प्रसाद, निवासी करूमहु, थाना मुलामुला
3. अश्वनी लहरें, निवासी करूमहु, थाना मुलमुला
तीनों व्यक्तियों के द्वारा अकलतरा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना होने पर घायल व्यक्ति को त्वरित उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा में भर्ती कराया।
1. अतुल शर्मा निवासी चांपा
2. जयेश साहू निवासी चांपा
3. प्रदीप यादव निवासी चांपा
तीनों व्यक्तियों के द्वारा चांपा के सिद्धि विनायक मंदिर में हुए चोरी के मामले में आरोपियों की पातासाजी में सहयोग किया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 30 पुलिस कर्मी
जिले की सायबर टीम द्वारा लूट, चोरी, हत्या के मामले में आरोपियों की पातासाजी कर पकड़ना, निरीक्षक सागर पाठक सहित 10 अधिकारी एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
थाना शिवरीनारायण से निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी सहित 09 अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा अपराधिक प्रकरणों में आरोपियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल किया।
थाना बलौदा से निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव सहित 04 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा मोटर सायकल चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल किया।
थाना चांपा से ASI अरुण सिंह सहित 04 अधिकारी कर्मचारियों द्वारा अपराधिक प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करना।
यातायात शाखा से निरीक्षक लालन पटेल, प्रधान आरक्षक छोटेलाल अजगल्ले, आरक्षक (चालक) सुनील सिंह राजपूत के द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार चलानी कार्यवाही करना।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ उनकी सेवा पुस्तिका में भी प्रशंसा अंकित की गई। यह पुरस्कार पुलिस कर्मियों को और भी अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करेगा।