छत्तीसगढ़

SURAJPUR NEWS : प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या, आक्रोशित भीड़ ने आरोपी का घर फूंका, SDM को भी पीटा

Double Murder

सूरजपुर / छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बदमाशों ने देर रात पत्नी और बच्ची का अपहरण किया और दोनों को मौत के घाट उतार दिया। दोनों के शव घर से लगभग 5 किमी दूर खेत में अर्धनग्न अवस्था में मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस टीम मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है। वहीं इस घटना को लेकर शहर में आक्रोश बढ़ गया है, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपी कुलदीप साहू के घर और गोदाम को आग लगा दिया।

डबल मर्डर से आक्रोशित जनता द्वारा आरोपी कुलदीप साहू का घर फूंके जाने की खबर पर सूरजपुर एसडीएम मौके पर पहुंचे। उन्होंने भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया तथा आरोपी के घर में लगी आग बुझाने को कहा। इससे गुस्साए लोगों ने SDM पर ही हमला कर दिया। उन्होंने एसडीएम की पिटाई शुरु कर दी। इस दौरान किसी तरह जान बचाकर एसडीएम भागते हुए थाने पहुंचे। आक्रोशित भीड़ ने शहर बंद करवाकर सूरजपुर थाने का घेराव किया। वहीं शहर में बढ़ते तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख अपनी पत्नी और बेटी के साथ सूरजपुर रिंग रोड स्थित किराए के मकान में रहते थे। वारदात के समय वे ड्यूटी पर थे।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें