छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : शराब पीने के बाद 2 युवकों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

सक्ती / छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां करही गांव में पीने के बाद दो युवकों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. मामला बिर्रा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, मनोज कश्यप और सूरज यादव ने आज दोपहर गांव में बिक रही शराब का सेवन किया था। परिजनों का कहना है कि शराब पीने के बाद दोनों की तबियत बिगड़ने लगी। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मौत का कारण वास्तव में शराब थी या कुछ और। ग्रामीणों का कहना है कि करही में लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री हो रही है और इस पर पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि गांव में अवैध शराब बिक्री की जांच की जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शराब के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और रासायनिक जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button