JANJGIR CHAMPA NEWS : हनी ट्रैप में फसाकर युवक का अपहरण, 17 लाख रुपये की फिरौती मांगी, आरोपी महिला समेत 2 गिरफ्तार

जांजगीर चांपा / जिले से अपहरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां थाना जांजगीर क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर गांव के एक युवक को हनीट्रैप में फंसाकर अगवा किया गया और उसके पिता से 17 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। इस पूरे मामले को आरोपियों ने फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया। लेकिन पुलिस ने महज 6 घंटे में आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
घटना 12 जून 2025 की है. जब शाम 07:00 बजे ग्राम बसंतपुर निवासी बुधराम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका बेटा किशन साहू रोड तरफ घूमने निकला था। रात 8 बजे उसके बेटे के मोबाइल से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि किशन एक लड़की के साथ गलत काम करते पकड़ा गया है और उसका वीडियो बना लिया गया है। वीडियो को सार्वजनिक न करने और किशन को छुड़ाने के लिए 17 लाख रुपये की मांग की गई। आरोपियों ने किशन के साथ मारपीट कर उसे धमकाया और पीड़ित पिता को बार-बार फोन कर फिरौती देने का दबाव बनाया। नही देने पर तुम्हारे बेटे को मार देंगे बोल कर धमकी देने संबंध मे रिपोर्ट पर अपराध धारा 140 (2) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना जांजगीर और साइबर टीम को मिलाकर एक विशेष टीम गठित की गई। महज 06 घंटे के भीतर आरोपियों का पता लगाते हुए पुलिस टीम ने पहरिया के पास खेतों के बीच एक बोर मकान से आरोपी अभय कुमार सूर्यवंशी के कब्जे से अपहृत किशन को सुरक्षित बरामद किया।
गिरफ्तार आरोपियों में अभय कुमार सूर्यवंशी (22 वर्ष) निवासी कुलीपोटा, जांजगीर और आयशा बेगम उर्फ अन्नू उर्फ अस्मिता साहू (26 वर्ष) निवासी भोजपुर, चांपा शामिल हैं। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और दो स्कूटी भी बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वाटसप में चैट कर युवक को हनी ट्रैप के जाल में फंसाया गया था। प्रकरण में एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है।
पीड़ित पिता ने अपने बेटे को सकुशल पाकर राहत की सांस ली और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।