छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में पूर्व प्राचार्य गिरफ्तार

वायरल वीडियो मामला

जांजगीर-चाम्पा/  जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के गंभीर मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने हिंदू देवी-देवताओं के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, स्वामी आत्मानंद स्कूल डोंगाकोहरौद के पूर्व प्रभारी प्राचार्य कुंज किशोर सतनामी (उम्र 50 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 06, पामगढ़ पर आरोप है कि उन्होंने विद्यालय के छात्रों के समक्ष हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस बयान से हिंदू धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।

मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद थाना पामगढ़ में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 347/2025 दर्ज करते हुए धारा 299 बीएनएस के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना शुरू की।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पामगढ़ पुलिस ने आरोपी कुंज किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार किए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया। इसके बाद दिनांक 15.12.2025 को आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने या किसी भी धर्म की भावनाओं को आहत करने वाले कृत्यों पर कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने आम नागरिकों से शांति बनाए रखने और सोशल मीडिया पर भ्रामक अथवा आपत्तिजनक सामग्री साझा न करने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button