शराब के लिए नहीं थे पैसे…खरगोश का मीट’ बताकर ग्रामीणों को खिलाया कुत्ते का मांस

इंसानियत शर्मसार
मोतिहारी / बिहार के मोतिहारी जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। नशे की लत में अंधे एक युवक ने न केवल एक बेजुबान कुत्ते की हत्या की, बल्कि पूरे गांव के लोगों को धोखे से उसका मांस खिला दिया।
जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान मंगरु सहनी के रूप में हुई है, जो शराब का आदी बताया जा रहा है। शराब खरीदने के लिए पैसों की तंगी होने पर उसने कुत्ते का मांस काटकर उसे ‘खरगोश का मीट’ बताकर ग्रामीणों को 1000 रुपये प्रति किलो के भाव से बेच दिया।
खाने के बाद बिगड़ी तबीयत
मांस खाने के कुछ घंटों बाद ही गांव में हड़कंप मच गया। बच्चों और बुजुर्गों सहित कई लोगों को तेज पेट दर्द, उल्टी और कमजोरी की शिकायत होने लगी। इस घटना से करीब 15 परिवारों के सदस्य बीमार हो गए, जिनका इलाज जारी है।
सच्चाई खुलते ही आरोपी फरार
जब ग्रामीणों को सच्चाई का पता चला तो पूरे गांव में आक्रोश फैल गया। आरोपी मौके से फरार हो गया है और आरोप है कि वह फरारी के दौरान भी ग्रामीणों को धमकी दे रहा है।
प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग
पीड़ित परिवारों ने पुलिस प्रशासन से आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।





