छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH ACCIDENT NEWS : कार ने स्कूटी सवार शिक्षिका को मारी टक्कर, मौत

धमतरी / रायपुर-धमतरी नेशनल हाईवे में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में घायल को अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान शिक्षिका नंदिनी सिन्हा ने दम तोड़ दिया. घटना कुरूद थाना के कोड़ेबोड के पास हुई है।

जानकारी के अनुसार, मृतिका शिक्षिका नंदिनी सिन्हा ग्राम कुंडेल के हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ थी। रोजाना की तरह शनिवार सुबह शिक्षिका स्कूल जाने के लिए निकली थी, इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही कार ने शिक्षिका की स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में महिला टीचर गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए कुरूद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान शिक्षिका नंदिनी सिन्हा की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इधर कार को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Back to top button