छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA: छत्तीसगढ़ की बेटी प्रीति चंद्रा का कथक में कमाल, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम, नेशनल क्लासिकल ‘नृत्योपासना’ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Chhattisgarh

जांजगीर चांपा / छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले की होनहार बेटी प्रीति चंद्रा अपने साहसी कार्यों से इन दिनों चर्चा में बनी हुई है, प्रदेश के नाम को उच्च शिखर तक पहुंचने वाली कत्थक चैंपियन गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराई।

IMG 20240803 WA0096 Console Crptech

प्रीति चन्द्रा अन्तराट्रीय कथक नृत्यागना ने मलेशिया से प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी है एवं खैरागढ़ संगित विश्व विदयालय में स्नातकोतर में शिक्षा प्राप्त कर गोल्ड मैडलिष्ट है। जो कि अभि मध्यप्रदेश शासन सांस्कृतिक विभाग द्वारा आयोजित खुजराहो नित्य समारोह के 50 वें स्वर्णजयंति वर्ष के अवसर पर 20 फरवरी 2024 को आयोजित कथक कुंभ में भाग लेकर कथक कुभ की इस अद्वितीय गतिविधि को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया है। जो कि छत्तीसगढ़ राज्य व जॉजगीर-चांपा जिला को गौरवानित किया है। गुरूपूर्णिमा के अवसर पर आयोजित नेशनल क्लासिकल ‘नृत्योपासना में अपने शिष्यो नृत्यागनो को भाग लेकर प्रथम पुरुष्कार दिलाया जिससे उन्हे राष्ट्रीय कथक नृत्य गुरू से सम्मानित किया गया।

IMG 20240803 WA0097 scaled Console Crptech

आपको बताते चलें कि, छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के चंदनिया पारा निवासी प्रीति चंद्रा पिता मदन लाल चंद्रा ने एक बार फिर प्रदेश का मान बढ़ाया है। उन्होंने कथक कला का शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवा लिया प्रीति चंद्रा हाल ही में खजुराहो नृत्य समारोह की 50वीं स्वर्ण जयंती में आयोजित कथक महासम्मेलन में कथक कलाकारों के साथ प्रतिभाग किया था। इस दौरान प्रीति ने न सिर्फ शानदार नृत्य का प्रदर्शन किया, बल्कि अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराई। आज पूरे समाज और प्रशासन राज्य के प्रत्येक व्यक्ति बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें