Accident

CHHATTISGARH ACCIDENT NEWS : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, पति-पत्नी और 3 माह के मासूम की मौत

सरगुजा / छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां सीतापुर में NH 43 पर शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार पति-पत्नी और उनके तीन महीने के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में कार चालक और उसमें सवार लोगों को भी चोट आई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

surguja accident 64401a841093ee46ffa685eda58d11e7 Console Crptech

जानकारी के अनुसार, सीतापुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग एनएच 43 में बिशुनपुर के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी दी। इस हादसे में सुनील लकड़ा व उसकी पत्नी अस्मतिया और उसके तीन माह के मासूम बच्चे की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक दंपती अपने बच्चे के निमोनिया के इलाज के लिए अंबिकापुर आ रहे थे। कार की टक्कर के बाद तीनों उछलकर अलग-अलग दिशा में जा गिरे। जिसके कारण उन्हें गंभीर चोट पहुंची और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।

सीतापुर पुलिस ने बताया कि कार चालक नशे में धुत था और कार में चार लोग सवार थे, उन्हें हल्की-फुल्की चोट आई है। तेज रफ्तार कार ने रॉन्ग साइड आकर दंपती की बाइक को टक्कर मारी और एक घर में जा घुसी। घायलों का सीतापुर अस्पताल में इलाज जारी है।

Related Articles

Back to top button