ताज़ा खबर

Director Sanoj Mishra Arrested in Rape Case : वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा रेप केस में गिरफ्तार

Director Sanoj Mishra Arrested in Rape Case: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा (Viral Girl Monalisa) को फिल्म ऑफर करने वाले निर्देशक (Director) सनोज मिश्रा पर बलात्कार का आरोप लगा है। दिल्ली उच्च न्यायलय द्वारा उनकी जमानत याचिका ख़ारिज किये जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। सनोज पर आरोप है कि उन्होंने झांसी की युवती को फिल्म में काम दिलाने का लालच देकर उसके साथ शारीरिक शोषण का किया है।

images 2025 03 31T153032.531 Console Crptech

पीड़िता ने बताया कि उसकी मुलाकात सनोज मिश्रा से सोशल मीडिया मंच टिक-टॉक और इंस्टाग्राम के जरिये 2020 में हुई थी। इस दौरान वह झांसी में रहती थी। महिला का कहना है कि कुछ दिनों तक बात होने के बाद एक दिन अचानक से धमकी देकर मिलने को बुलाया। उसने आरोप लगाया है कि सनोज मिश्रा उसे एक रिसोर्ट ले गया, जहां नशीला पदार्थ खिलाकर उसका शारीरिक शोषण किया।

इतना ही नहीं पीड़िता ने बताया कि अभिनेत्री बनने की चाहत में वह सनोज मिश्रा के साथ मुंबई में आ गई और उनके साथ लिव इन रिलेशनशिप रहने लगी थी। पीड़िता के अनुसार सनोज मिश्रा ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग जगहों पर बुलाकर उससे शारीरिक संबंध बनाये। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि सनोज मिश्रा ने उसे तीन बार एबॉर्शन करने को मजबूर किया। इसके बाद सनोज ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए और उसे धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया तो वह उसे वायरल कर देगा।

मोनालिसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग दे रहे थे सनोज मिश्रा
सनोज मिश्रा हाल ही में तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने महाकुंभ मेले में वायरल हुई मोनालिसा को अपनी फिल्म में काम देने का ऐलान किया था। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की रहने वाली 16 साल की मोनालिसा भोसले महाकुंभ में फूल बेचते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी अगली फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में मुख्य भूमिका देने का वादा किया था। खबरें थीं कि सनोज मोनालिसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दे रहे थे और कई जगहों पर उन्हें अपने साथ ले जा रहे थे। हाल ही में मोनालिसा को सनोज के साथ प्लेन में सफर करते हुए भी देखा गया था।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें