मध्यप्रदेश

Satna News : ‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ’, लोको पायलट ने पुलिस से लगाई गुहार, CCTV में कैद हुई बेरहमी से पिटाई

Viral Video

सतना / मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक चौंकाने वाला घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है, जिसमें एक पत्नी अपने पति के साथ बेरहमी से मारपीट करती नजर आई। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पीड़ित पति ने सतना पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

CCTV वीडियो में पत्नी की बेरहमी उजागर!
पीड़ित पति लोकेश माझी, जो कि सतना में रेलवे विभाग में लोको पायलट के पद पर कार्यरत हैं, ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी हर्षिता रैकवार आए दिन उनके साथ मारपीट करती है। 20 मार्च को उनकी पत्नी ने अपनी मां और भाई को घर बुलाया और तीनों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। इस दौरान उन्होंने CCTV कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोकेश हाथ जोड़कर पत्नी से रहम की भीख मांग रहे हैं, लेकिन फिर भी उनकी पिटाई जारी रहती है।

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित पति लोकेश माझी ने सतना कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उनकी शादी जून 2023 में हर्षिता रैकवार से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद से ही पत्नी और उसके परिवार वाले दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे. कई बार पत्नी ने झूठे मुकदमे की धमकी दी और मारपीट की। लोकेश ने घर में CCTV कैमरे लगवाए थे, जिनमें 20 मार्च को हुई मारपीट कैद हो गई. वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने पन्ना और सतना पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी शिकायत दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पत्नी, सास और साले को नोटिस जारी कर दिया है। पीड़ित लोकेश का कहना है कि उसने और उसके परिवार ने कोई भी दहेत की मांग नहीं की है. उसने तो एक गरीब लड़की से शादी की।

इस मामले में सतना पुलिस ने आरोपी परिवार के खिलाफ BNS की धारा 296, 115(2), 351(3), 351(5) के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में भेज दिया है. अदालत ने आरोपियों को 7 अप्रैल को पेश होने के आदेश दिए हैं. वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद हर्षिता का बयान भी सामने आया है उसने कहा कि पति ने उल्टा सीधी बोल दिया था। इस बात पर बहस हो गई थी. फिर मैंने अपना मंगलसूत्र मांगा उन्होंने कहा उनके पास नहीं है. गलती से पति पर हाथ उठ गया हम तो अपने पति को बहुत प्यार करते हैं। इसके अलावा हर्षिता ने कहा कि वो अपनी पति से तलाक नहीं चाहती है. सबके सामने हाथ जोड़कर पैर पकड़कर माफी मांग रही हूं. आगे से कभी ऐसी गलती नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें