JANJGIR CHAMPA : फार्मेसी एवं बी एड कॉलेज में वार्षिकोत्सव आज

Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / जिले के प्रमुख फार्मेसी एवं बी एड कॉलेज केशरी कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी ,त्रिवेणी कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी तिलई, जांजगीर तथा बी एड कॉलेज ज्ञानोदय कॉलेज ऑफ एजुकेशन जांजगीर, केशरी बी एड कॉलेज खोखरा का वार्षिक स्नेह सम्मेलन संयुक्त रूप से 01 फरवरी दिन शनिवार को प्रात: 10.30 बजे से ज्ञानोदय परिसर ,अकलतरा रोड जांजगीर में आयोजित है।
इस अवसर पर फॉर्मेसी एवं बी एड के प्रशिक्षार्थी छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगा-रंग प्रस्तुति दी जाएगी साथ ही विगत वर्ष मुख्य परीक्षा में कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षार्थी तथा शहीद नन्द कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ की प्रावीण्य सूची में आठवां स्थान प्राप्त करने वाली भूमिका साहू पुरस्कृत की जाएंगी। वार्षिकोत्सव डॉ.अखिलेश कटकवार के मुख्य आतिथ्य, कमलेश कुमार यादव की अध्यक्षता तथा अमरनाथ यादव के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित है। उक्ताशय की जानकारी फार्मेसी एवं बी एड कॉलेज के संचालक डॉ.सुरेश यादव द्वारा दिया गया है।