Accident

CHHATTISGARH ACCIDENT NEWS : सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, दो बच्चे घायल

बलरामपुर / छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां जरवा थाना क्षेत्र में रविवार तड़के सुबह एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक युवक और उसकी भाभी की मौत हो गयी। जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कटकुइन्या गांव निवासी संजय यादव (22) अपनी भाभी सुनीता यादव (25) और उनकी की दो बेटियां छह वर्षीय सुप्रिया यादव व डेढ़ वर्षीय संजना यादव के साथ मेला देख कर मोटरसाइकिल से गांव लौट रहा था तभी चौहतर कला गांव के पास मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गयी।

हादसे में मोटरसाइकिल सवार संजय की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि सुनीता एवं उसके दोनों बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक केंद्र तुलसीपुर लाया गया। जहां, डॉक्टरों ने सुनीता को मृत घोषित कर दिया जबकि बच्चों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें