
JANJGIR CHAMPA
जांजगीर-चांपा / अकलतरा पुलिस ने युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले में मर्ग जांच पर युवक को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राकेश कुमार यादव 29 वर्ष निवासी सिरगिट्टी बिलासपुर ने दिनांक 09.11.23 को रेलवे कालोनी अकलतरा में फांसी लगाकर आत्म की थी। जिसकी सूचना पर थाना अकलतरा में मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। मृतक का पीएम कराया गया मर्ग जांच के दौरान घटना स्थल से सुसाइडल नोट बरामद किया गया, सुसाइडल नोट के आधार पर मृतक के परिजनो से कथन लिया, पुनीराम उर्फ राम यादव, लक्ष्मण यादव, लक्ष्मी उर्फ बिट्टू यादव एवं कृष्णा बाई यादव सभी निवासी देवरीखुर्द थाना तोरवा जिला बिलासपुर के द्वारा मृतक को शादी करने के लिए दबाव बनाते थे, राकेश कुमार यादव शादी करने के लिए मना करता था फिर भी आरोपियों के द्वारा बार-बार उसे प्रताड़ित करते थे। जिसके कारण राकेश कुमार यादव ने प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्म हत्या करना पाये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 630/2023 धारा 360, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी पुनी राम उर्फ राम यादव उम्र 36 वर्ष, लक्ष्मण यादव उम्र 28 वर्ष, लक्ष्मी उर्फ बिट्टू यादव उम्र 28 वर्ष और कृष्णा बाई यादव उम्र 60 वर्ष से घटना के संबंध में पूछताछ में किया गया। आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक तुलसिंह पट्टावी, उपनिरी. बी.एल. कोसरिया, महिला आर. अंजना लकड़ा, रश्मि भदौरिया, आरक्षक शशीकांत कश्यप, राजेश कश्यप, बृजपाल बर्मन का सराहनीय योगदान रहा।