CHHATTISGARH NEWS : SIR फॉर्म के नाम पर साइबर ठगी! CEO ने छत्तीसगढ़ के नागरिकों को किया सतर्क

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ ने चेताया—“OTP किसी भी हाल में साझा न करें
रायपुर / मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के बीच SIR फॉर्म भरने वाले नागरिकों को साइबर ठगों से सावधान रहने की सख्त सलाह दी गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ ने स्पष्ट कहा है कि “SIR फॉर्म भरने के लिए OTP की कोई जरूरत नहीं होती। कोई भी अधिकारी या BLO आपसे OTP नहीं मांगता। OTP मांगे तो समझिए ठगी है।”
मोबाइल नंबर सुरक्षित, लेकिन धोखेबाज सक्रिय
चुनाव कार्यालय ने बताया कि SIR फॉर्म में मोबाइल नंबर देना पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन कुछ साइबर अपराधी इसी बहाने फर्जी कॉल कर OTP ठगी का प्रयास कर सकते हैं। नागरिकों से अपील की गई है कि सतर्क रहें और किसी भी स्थिति में OTP साझा न करें।
जरूरी निर्देश—तुरन्त अपनाएं
फर्जी कॉलर को तुरंत मना करें: “आपके SIR फॉर्म का OTP भेजें” जैसे कॉल आते ही इंकार कर दें।
BLO से सीधा संपर्क: किसी भी शंका में अपने मूल BLO से ही संपर्क करें।
दबाव डाले तो पुलिस को सूचना: धमकी, दबाव या लगातार OTP मांगने पर नजदीकी थाने में शिकायत करें।
देशभर में नए प्रकार की ठगी का अलर्ट
कई राज्यों की पुलिस ने भी SIR फॉर्म के नाम पर चल रहे OTP स्कैम को लेकर चेतावनी जारी की है। नागरिकों से कहा गया है कि “आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है।”
सहायता के लिए
📞 हेल्पलाइन: 1950
🌐 सोशल मीडिया: @CEOChhattisgarh (Facebook, X, Instagram)





