छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : खड़ी ट्रेलर से डीजल चोरी और रास्ता रोककर लूटपाट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा / रात में खड़ी ट्रेलर से डीजल चोरी करने और रास्ता रोककर लूटपाट करने वाले 3 आरोपियों को थाना बलौदा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट किए चैन, मोबाईल एवं नगदी रकम साथ ही चोरी किये गये डीजल 150 लीटर किमती 14100/ रू एवं घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकल किमती 60000/ रू बरामद किया है।

IMG 20250609 WA0288 Console Crptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी विरेन्द्र कश्यप निवासी नैला ने थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07.06.2025 को वह अपने मोटर सायकल स्पेलेण्डर क्रमांक CG 11 AD 6026 में सवार होकर ग्राम जर्वे से नैला जा रहा था. रास्ते में ग्राम जर्वे पाली डेम के पास मेन रोड में चिनु पटेल, रवि बरेठ और राजेश पटेल तीनों निवासी औराईकला मेन रोड में खड़े थे और प्रार्थी का रास्ता रोककर अश्लील गाली देते हुए जान से मारने के धमकी देकर हाथ मुक्का, बेल्ट एवं डंडा से मारपीट किये और प्रार्थी के जेब में रखे 10000 रू नगद गले में पहने चांदी का चैन और रियलमी का मोबाईल जुमला कीमती 35000/रु को लूट लिये और मोटर सायकल को तीनों डंडा में पीट-पीट कर क्षतिग्रस्त कर दिये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 239/25 धारा 309(6),126(2), 324(2) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया है।

डीजल चोरी प्रकरण विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08.06.2025 को ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 बीएन 6615 जो कन्हाईबंद जा रहा था. ग्राम जर्वे पाली डेम के पास पहुंचा था कि नींद लगने के कारण अपने वाहन को रोड किनारे खड़ी कर गाड़ी में चालक आराम कर रहा था, तभी आरोपियों के द्वारा दो मोटर सायकल में आकर डीजल टंकी को तोडकर तीन अलग/अलग जरीकेन में 50-50 लीटर डीजल चोरी कर भर लिये थे तब चालक चिल्लाते हुये उतरा तो तीनों अपने मोटर सायकल से डीजल को लेकर भाग गये प्रार्थी की जिसकी सूचना रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 240/25 धारा 303(2),3(5) भा.न्या.सं. कायम कर विवेचना में लिया गया है।

दोनों प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में विवेचना के दौरान बलौदा पुलिस द्वारा आरोपी सुरेन्द्र उर्फ चिनु पटेल ग्राम औराईकला का पता तलाश कर हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने दोस्त राजेश पटेल, रवि बरेठ के साथ मिलकर राखड डेम के पास वीरेंद्र कश्यप से मारपीट कर जेब में रखे 10000/रू एक रियलमी कंपनी का मोबाईल और गले में पहने चांदी के चैन को लूट लिए थे. मेमोरण्डम कथन के आधार पर राजेश पटेल, रवि बरेठ के घर दबिश देकर घेराबंदी कर पुलिस हिरासत में लिया। लूट किये गये मसरूका को आरोपीयों के कब्जे से बरामद किया गया।

आरोपी 01 सुरेन्द्र पटेल उर्फ चिनु पिता बेदराम पटेल (25 वर्ष), 02 रविशंकर बरेठ पिता जय करन बरेठ (18 वर्ष), 03 राजेश पटेल पिता राम दुलारी पटेल (21 वर्ष) तीनों निवासी औराईकला द्वारा लूट और डीजल चोरी करना अपना जुर्म करना स्वीकार करने एवं आरोपीयों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया गया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी चीनू पटेल, सुरेंद्र पटेल का औराईकला, पाली, सरखों, जर्वे और आस पास के गांवों में इतना आतंक है कि लोग रिपोर्ट नहीं करते, पुलिस आरोपियों की कुंडली निकाल रही है।

Related Articles

Back to top button