JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : घर मे घुसकर सोई महिला का मंगलसूत्र काटने का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

लोगों ने चोर को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
जांजगीर-चाम्पा / जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आयी है. यहां बेखौफ अपराधी ने घर में घुसकर सोई महिला की मंगलसूत्र काटने की कोशिश की लेकिन घरवालों और आसपास के लोगों ने चोर को पकडऩे के बाद जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार, 24 अगस्त 2025 की रात लगभग 01 बजे कल्याणपुर में राकेश दास के घर के बरामदे में राकेश की मां सोई थी. तभी आरोपी घर मे घुसा और अपने हाथ में रखे हंसिया से राकेश की मां के गले से मंगलसूत्र काटने की कोशिश कर रहा था. तभी महिला की आंख खुल गई और मदद के लिए जोर से चिल्लाई. आवाज सुनकर उसके घर के परिजन जाग गए और तुरंत बरामदे में पहुंचे, घर के लोगों को देखकर आरोपी महिला के गले में हसिया रखकर धमकी देते हुये कहने लगा कि मेरे पास आओगे तो तुम्हारी माँ का गला काट दूंगा और तुम लोगों को भी जान से मार दूंगा। जिससे राकेश उसके भाई पिता सभी डर गये, राकेश की मां आरोपी के चंगुल से बचने का प्रयास कर भागने लगी तभी आरोपी भी धक्का देकर भागने लगा। राकेश और पड़ोसियों ने उसका पीछा किया और पकडऩे के बाद पुलिस के हवाले किया। आरोपी की पहचान दुर्ग भिलाई के वार्ड क्रमांक 38 भिलाई-3 निवासी चेतन महंती (36) के तौर पर की गई है।
आरोपी के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 405/2025 धारा 331(4),351(3),115(2),309(5) BNS कायम कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण की घटना को गंभीरता से लेते हुए विजय पाण्डेय पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।