छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : नदी किनारे मिला 14 साल के बच्चे का शव, 2 दिन से था लापता, जांच में जुटी पुलिस

हत्या की आशंका 

बलौदाबाजार / जिले के लवन थाना क्षेत्र से 2 दिन से लापता 14 वर्षीय बच्चे का शव महानदी के किनारे डोंगरीडीह में मिला है। शव बरामद होने के बाद से इलाके मं सनसनी मच गई है। नाबालिग की मौत का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. नाबालिक की हत्या की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मृतक निरंजन घृतलहरे के परिजनों ने 2 दिन पहले ही उसकी गुमशूदगी की रिपोर्ट लवन थाना में दर्ज कराई थी. लेकिन उसके मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में हत्या की आशंका जता रही है और मामले में परिजनों और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।

इस मामले में बलौदा बाजार एसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट स्थिति सामने आएगी।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें