छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : जमीन खरीदी बिक्री और शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा देने का लालच देकर करोड़ो की ठगी, फरार आरोपी पीयूष जायसवाल गिरफ्तार

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / जमीन खरीदी बिक्री और शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा देने का लालच देकर करोड़ो की ठगी करने वाले फरार आरोपी पीयूष जायसवाल को चांपा पुलिस ने रायगढ़ से  गिरफ्तार किया है।

मामले की जानकारी देते हुए चांपा थाना प्रभारी जे पी गुप्ता ने बताया कि प्रार्थी राम प्रसाद यादव निवासी राहोद ने थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराया था की पीयूष जायसवाल के द्वारा कई लोगों से जमीन खरीदी बिक्री करने और शेयर मार्केट ट्रेडिंग में पैसा लगाने के नाम पर लुभावना ऑफर देकर लोगों से खातों में 1,24,10,000/- रुपए लिया था। न हीं जमीन दी और न ही शेयर ट्रेडिंग में लगे पैसे का भुगतान किया। पैसा वापस मांगने पर पीयूष ने लोगों को चेक दिया था लेकिन उस चेक से भी पैसे का भुगतान नहीं हुआ। फरियादी की शिकायत पर आरोपी पीयूष जायसवाल के खिलाफ 318 (4),316 (2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

धोखाधड़ी जैसे अपराध को गंभीरता से लेते हुए जांजगीर चांपा एसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तत्काल साइबर टीम और थाना चांपा पुलिस को निर्देशित किया गया। जिसके बाद पुलिस आरोपी के घर पहुंची लेकिन आरोपी पीयूष जायसवाल फरार था. आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला की पीयूष रायगढ़ क्षेत्र में छुपा है, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी पीयूष जायसवाल को रायगढ़ के पलगड़ा से पकड़ा। पूछताछ में पहले तो वह गुमराह करता रहा फिर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि लोगों को दुगना पैसे देने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी की, ठगी की रकम से उसने अलग-अलग जगहों पर जमीन, प्लाट और 2 चारपहिया वाहन (कार) खरीदे। आरोपी के निशान देही पर ठगी की रकम से खरीदे गए 02 नग चार पहिया वाहन, 3 नग मोबाइल, एक लैपटॉप और साथ ही पैसे लेनदेन के संबंध में अन्य दस्तावेज जप्त किया । आरोपी पीयूष जायसवाल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। मामले में पुलिस की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें