
Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर डाक पाल (पोस्टमैन के साथ बदसलूकी करते हुए धमकी देने वाले आरोपी को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक डिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम बिरगहनी के पोस्टमैन द्वारा दिनांक 26.10.2024 को डाक वितरण रजिस्ट्री पत्र को ग्राम बिरगहनी निवासी मोहन कुमार अग्रवाल को उसके घर देने गया था, जो आफिस में आकर डाक को दो कहकर बोला तब पोस्टमैन द्वारा आरोपी मोहन अग्रवाल के बिरगहनी चौक स्थित छड़ सिमेंट दुकान में लगभग शाम 06 बजे गई तो आरोपी मोहन अग्रवाल एवं एक अन्य के द्वारा पोस्टमैन को देखते हुए बदसुलकी करते हुए बेइजत्ती करने लगा और तुम्हारा ट्रांसफर करा दूंगा कहकर धमकी देने लगा। पोस्टमैन द्वारा बदसुलकी करने से मना की तो आरोपी मोहन अग्रवाल एवं एक अन्य के द्वारा डाक और मोबाईल को छीन लिया। पोस्टमैन के द्वारा मांगने पर वापस किया गया। इस प्रकार आरोपियों के द्वारा लोक सेवक को अपने कर्तव्य में कार्य करते हुए शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर लोक सेवक के साथ बदसुलकी करना कि सूचना रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 821/24 धारा 22, 132, 121 (1) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन में थाना जांजगीर पुलिस द्वारा घटना स्थल जाकर निरीक्षण किया। अति. पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्ग दर्शन में आरोपी मोहन कुमार अग्रवाल (54 साल) निवासी बिरगहनी को उसके घर से घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण में अन्य आरोपी फरार है जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही है। मिलने पर गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।





