CHHATTISGARH ACCIDENT : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में शिक्षिका की मौत

Breaking news
कांकेर / छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी. बाइक में पिता और पुत्री सवार थे. हादसे में बेटी की मौत हो गई। वहीं पिता को गंभीर चोटें आई हैं. ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना पखांजूर थाना क्षेत्र के माटोली चौक की है।
जानकारी के मुताबिक, पिता-पुत्री बाइक में सवार होकर जा रहे थे. इसी बीच पखांजूर से भानुप्रतापपुर धान लेकर जा रही ट्रक ने बाइक को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी. जिससे शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना से मृतक के घर में मातम छा गया है।
पखांजूर थाना प्रभारी ने बताया कि धान से भरा ट्रक पखांजूर से भानुप्रतापपुर जा रहा था। ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई. बाइक में पिता और उनकी बेटी जा रहे थे घटना में युवती की मौत हुई है। शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।