हल्क फिटनेस क्लब का नाम विश्व मंच पर! छत्तीसगढ़ के शानू रॉय श्रीलंका में इतिहास रचने को तैयार

वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025: जांजगीर-चांपा के शानू रॉय अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबले में
जांजगीर-चांपा / हल्क फिटनेस क्लब अब सिर्फ नाम नहीं, बल्कि चैम्पियंस का ब्रांड बन चुका है। जिले के ज़ाबाज़ और दबंग खिलाड़ी शानू रॉय ने वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत का नाम शिखर पर पहुंचाने की दिशा में नई उपलब्धि हासिल की है।
इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबले के लिए पूरे भारत से 52 खिलाड़ियों का चयन हुआ, जिनमें छत्तीसगढ़ से 8 खिलाड़ियों का चयन हुआ है और शानू रॉय उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं। यह चैंपियनशिप 27 से 30 नवंबर, 2025 को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में आयोजित की जा रही है।
हल्क फिटनेस क्लब के कोच कैलाश वर्मा और किशन वर्मा के मार्गदर्शन में हमारे सदस्य पावरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग, बॉडीबिल्डिंग, फिटनेस और मॉडलिंग जैसी प्रतिस्पर्धाओं में लगातार जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।
आप सभी अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय निकालकर स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए व्यायाम करें।
हल्क फिटनेस क्लब, जांजगीर–चांपा





