जांजगीर चाम्पा

 जिला पुलिस और आबकारी  की संयुक्त टीम ने विशेष अभियान के तहत अवैध शराब बेचने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार 

जांजगीर चाम्पा/ पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली  कि वार्ड न 12 खरौद शिवरीनारायण में टेकराम केशरवानी द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री की जा हैं।  सूचना मिलने पर विशेष टीम आबकारी एवं जिला पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपी टेकराम केशरवानी के कब्जे से देशी प्लेन, बियर, अंग्रेजी और कच्छी महुआ शराब जुमला 300.24 लीटर कुल कीमत 92,160/रुपया को जप्त कर बरामद किया गया है।

विशेष अभियान के तहत सयुक्त टीम द्वारा 20 टन महुआ लहान नष्ट किया गया कीमत 10 लाख रुपया

IMG 20230704 WA0121 Console Crptech

आरोपी के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में धारा 34(2) 59 (क) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध, कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में  शैलेन्द्र पांडे उप पुलिस अधीक्षक जांजगीर, उप निरीक्षक नरेंद्र मिश्रा, गोपाल सतपथी, उप.निरी. माधव सिंह, सियाराम यादव, एवम संयुक्त टीम आबकारी विभाग का योगदान सराहनीय रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें