CHHATTISGARH NEWS : पोते ने पेट्रोल डालकर दादा को जिंदा जलाया

कवर्धा / छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां सिंघनपुरी जंगल थाना क्षेत्र के बामी गांव में 70 वर्षीय बुजुर्ग झाड़ी राम साहू को उसके ही पोते ने जायदाद के लालच में पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात झाड़ी राम साहू अपने घर के बाहर बाड़ी में खाट पर सो रहे थे। तभी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। आग की लपटों में घिरे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की। एफएसएल टीम द्वारा मौके पर निरीक्षण कर एंटीमार्टम बर्निंग की पुष्टि की गई। एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम गठित की। जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी और पारिवारिक पहलुओं की बारीकी से जांच की। जांच के बाद मृतक के पोते दीपक साहू पर पुलिस को इस हत्याकांड में शामिल होने का संदेह हुआ। पुलिस की पूछताछ में आरोपी दीपक साहू बार-बार अपना बयान बदल रहा था।
पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, जमीन बंटवारे में अपने पिता को हिस्सा न मिलने से वह नाराज था। इसी गुस्से में उसने खौफनाक योजना बनाकर अपने ही दादा को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी के इस खुलासे के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।