Delhi

THREAT TO BOMB TIHAR JAIL : तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Threat to bomb Tihar Jail

दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां मंगलवार को तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आया है। धमकी भरा मेल आने के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। मौके पर पुलिस की कई टीमें और डॉग स्क्वयाड टीमें पहुंच चुकी हैं और जांच में जुट गई है। साथ ही, जिस जगह से ईमेल आया है उसकी भी गहनता से जांच की जा रही है। हालांकि, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

images 2024 05 14T184937.484 Console Crptech

धमकी भरे ईमेल में दावा किया गया है कि जेल परिसर के अंदर बम लगाए गए हैं जो “अगले कुछ घंटों” में विस्फोट कर देंगे। वहीं, इस ईमेल में आगे कहा गया है कि यह “कोर्ट ग्रुप” नामक एक संगठन द्वारा किया गया एक “हत्याकांड” होगा। यह धमकी पिछले कुछ हफ्तों में दिल्ली के कई स्कूलों, अस्पतालों और एयरपोर्ट को भेजे गए समान धमकी भरे ईमेल की एक श्रृंखला का हिस्सा है। इन सभी ईमेल को “courtisgod123@beeble.com” नामक एक ही ईमेल आईडी से भेजा गया है।

धमकी भरे ईमल में लिखा है कि मैंने आपकी बिल्डिंग के अंदर बम रखे हैं। ये सभी बम अगले कुछ घंटों में विस्फोट करेंगे। यह कोई मामूली धमकी नहीं है। आपके पास बम को निष्क्रिय करने के लिए कुछ घंटे हैं, नहीं तो बिल्डिंग (तिहाड़ जेल) के अंदर निर्दोष लोगों का खून आपके हाथों में होगा। साथ ही इस ईमेल में नीचे लिखा है कि इस हत्याकांड के पीछे ‘Court’ समूह का हाथ है।

जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी है और धमकी भरे ईमेल की सत्यता को सत्यापित करने के लिए जेल परिसर में व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। जेल अधिकारियों ने भी सुरक्षा उपायों को कड़ा कर दिया है और आगंतुकों की सघन जांच की जा रही है। बता दें कि, हाल ही में अस्पताल और स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें