देश

दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के 5 लोगों की जलकर मौत, 5 घायल

सन्नाटा… आग ने एक ही परिवार के 5 लोगों को निगल लिया

मुजफ्फरपुर (बिहार)। मोतीपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर–13 में शुक्रवार देर रात एक भीषण हादसा हुआ, जहां एक घर में लगी आग में एक ही परिवार के पांच लोगों की जलकर मौत हो गई। घटना के समय पूरा परिवार सो रहा था।

जानकारी के अनुसार, ललन कुमार का परिवार रात का खाना खाने के बाद घर में सोया हुआ था। इसी दौरान अचानक घर में आग लग गई। तेज लपटें उठती देख पड़ोसियों ने शोर मचाकर परिवार को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे पांच लोगों को नहीं निकाल सके।

मोतीपुर थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस हादसे में ललन कुमार, उनकी पत्नी, उनकी मां और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पांच अन्य लोग झुलसकर घायल हुए हैं, जिनका उपचार चल रहा है।

पुलिस का कहना है कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, हालांकि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। आशंका है कि परिवार गहरी नींद में था और अचानक लगी आग से कोई बाहर नहीं निकल सका। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है।

स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस ने बताया कि दम घुटने से भी मौत होने की संभावना है।
ठंड के मौसम में ऐसी घटनाएँ अक्सर बढ़ जाती हैं, इसलिए पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की है।

Related Articles

Back to top button