TRIPLE MURDER NEWS : ट्रिपल मर्डर से सनसनी, घर मे घुसकर पिता और 2 बेटियों की हत्या
Crime
Triple Murder Case : बिहार के सारण जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां रसूलपुर थाना क्षेत्र के घानाडीह गांव में प्रेम प्रसंग में सनकी प्रेमी ने प्रेमिका, उसकी बहन औप पिता को धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं मृतक की पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है, उनको एकमा सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। मृतकों की पहचान तारकेश्वर सिंह और उनकी बेटी चांदनी (17 वर्षीय) और आभा (15 वर्षीय) के रूप में हुई है। जबकि घायल पत्नी की पहचान शोभा देवी के रूप में की गयी है।
इधर घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून लगे कपड़े भी जब्त किये हैं। पुलिस ने मां के बयान के आधार पर इस हत्याकांड के दोनों आरोपी सुधांशु कुमार उर्फ रौशन और अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। इस हत्याकांड के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि तारकेश्वर सिंह का पूरा परिवार रात में अपने घर की छत पर सो रहा था तभी दो लोग आये और उन्होंने पिता और उनकी दोनों बेटियों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। अपराधियों ने मां को भी मारने की कोशिश की, लेकिन किस्मत अच्छी थी कि वो बच गयी। अपराधियों को लगा कि उन लोगों ने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों वहां से भाग निकले। पुलिस की मानें तो प्रेम प्रसंग में यह हत्या की गई है। सुधांशु कुमार और चांदनी के बीच प्रेम-प्रसंग था, लेकिन जब परिवार वालों को पता चला तो उन्होंने उससे बात करने से मना किया। जिसके बाद चांदनी ने सुधांशु से बात करना बंद कर दिया। जिससे वह काफी नाराज था, वह चांदनी को बार-बार फोन करके परेशान भी करता था। उसने शादी नहीं करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी।