छत्तीसगढ़

अमित जोगी के नेतृत्व में लोगों की समस्याओं के स्थाई समाधान और सरकार के वादाखिलाफी के लिए था विधानसभा घेराव: नरेंद्र सोनी

90 विधानसभा सीटों पर पूरे ताकत से चुनाव लड़ेगी जनता कांग्रेस
अमित जोगी

खैरागढ़ / विधानसभा घेराव से जोगी कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन
जो लोग भ्रम फैला रहे थे जोगी कांग्रेस खत्म हो गई है, तो लोग जान ले कि अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है उक्त बातें सुप्रीमो अमित जोगी ने कहकर जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उत्साह बढ़ाया और कहा कि दोनों राष्ट्रीय पार्टी भाजपा और कांग्रेस में लूटने और वादाखिलाफी की प्रतियोगिता चल रही है आगे उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस पूरी ताकत के साथ 90 विधानसभा सीट में चुनाव लड़ेगी।
जनता कांग्रेस जेके पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र सोनी के नेतृत्व में खैरागढ़ विधानसभा से हजारों की संख्या में विधानसभा घेराव में लोग शामिल हुए  सोनी ने कहा कि विधानसभा घेराव लोगों के समस्या के समाधान के लिए था वंचित लोगों की आवाज सरकार तक पहुंचे।

IMG 20230722 WA0019 Console Crptech

जनसामान्य क्या चाहते हैं खैरागढ़ विधानसभा जो शुरू से ही समृद्धि रही है आज वही अमीर धरती पर लोग गरीब होते जा रहे हैं जैसे-जैसे विकास हो रहा है वैसे वैसे गरीबी बढ़ती जा रही है शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार की दुर्दशा लोगों के सामने हैं, महाविद्यालय है शिक्षक और अन्य स्टाफ और लैब नहीं है अस्पताल है डॉक्टर स्टाफ नहीं अस्पताल रेफर सेंटर बनकर रह गया है और अस्पताल खुद वेंटिलेटर पर है जबकि जीवनदीप समिति में कार्यरत कर्मचारियों प्रतिदिन ₹100 के न्यूनतम वेतन पर कार्य कर रहे हैं. उनके लिए उन्हें कलेक्टर दर पर वेतन दिया जाना चाहिए संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण नहीं होने से घोर निराशा में है वही आंगनबाड़ी कोटवार संघ कर्मचारी फेडरेशन के लोग उपेक्षित महसूस कर रहे हैं युवा पढ़ने लिखने के बाद बेरोजगार घूम रहे हैं शराब के नशे में सैकड़ों जाने जा रही है महिलाएं सुरक्षित नहीं है लोगों को न्याय पाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है कोई भी विभाग ऐसा नहीं है, जहां बिना लेनदेन के काम हो रहा हो किसानों के समस्या के स्थाई समाधान के लिए कोई ठोस योजना नहीं है बिजली बिल हाफ के नाम पर मनमानी वसूली की जा रही है जिसमें आंकड़ों का खेल बदस्तूर जारी है छोटे-छोटे घरों में बिजली के मनमानी बिल से लोग परेशान हैं हैरान हैं।

IMG 20230722 WA0020 Console Crptech

सोनी ने आगे कहा कि युवा जगत को विश्वविद्यालय और महाविद्यालय छात्र संघ के सीधे चुनाव से वंचित किया जा रहा है ग्रामीण सड़कों का बुरा हाल है, पुल पुलिया मरम्मत के अभाव में जानलेवा बन चुका है वही शहर की सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा बना हुआ है. अवैध कॉलोनाइजर के कारण बसी कॉलोनी अपने नियमित होने के लिए नगर निकायों का चक्कर काटने को मजबूर है। विधानसभा घेराव में मुख्य रूप से गजेंद्र मरकाम, बंटी धुर्वे, बिरजू चंदेल, सुरेंद्र सिंह, लकी नेताम, लक्ष्मण डेहरे, उत्तम, संतोष सिंह राजपूत, संतोष चंद्राकर, जोशी संतोष सुख चरण, कन्हैया नागेश, सावन व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें