Uttarkashi Tunnel Rescue : खत्म हुआ इंतजार, सभी 41 मजदूरों को सुरंग से बाहर निकाला गया
National News
उत्तराखंड में सिलक्यारा सुरंग में पिछले 17 दिन से फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। अधिकारियों ने बताया कि सभी मजदूरों को एक-एक करके 800 मिमी के उस पाइप के जरिए बाहर निकाला जा गया है जिसे मलबे में ड्रिल करके डाला गया था. सभी 41 श्रमिक सुरक्षित हैं।
मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की तीन टीमें अंदर गई थीं उसके बाद एक-एक कर सभी मजदूरों को 800 मिलीमीटर मोटे रेस्क्यू पाइप के जरिए बाहर निकाला गया।
बाहर आने के बाद मजदूरों को सबसे पहले सुरंग के अंदर ही बनाई गई मेडिकल फैसिलिटी में रखा गया इसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया एम्बुलेंस को जाने में आसानी हो, इसलिए बीआरओ ने सड़क भी बना दी थी।
उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूर स्वस्थ और ठीक है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सुरंग से बाहर आए मजदूरों को माला पहनाकर स्वागत किया और हालचाल जाना।