छत्तीसगढ़

कोरबा में सपना चौधरी के कार्यक्रम के बाद हंगामा, होटल में तोड़फोड़ और धमकी

FIR दर्ज

कोरबा / मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के कोरबा में आयोजित कार्यक्रम के बाद बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। शो समाप्त होने के बाद आयोजकों ने कथित तौर पर सपना के होटल कमरे में जबरन घुसने की कोशिश की, उनके स्टाफ से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान होटल में तोड़फोड़ और लूटपाट भी हुई।

घटना राताखार स्थित जश्न रिसॉर्ट की है, जहां शनिवार रात सपना चौधरी का कार्यक्रम हुआ था। बताया जाता है कि शो अव्यवस्था के चलते महज एक घंटे में ही समाप्त करना पड़ा। मंच पर भीड़ और हुल्लड़बाजी के कारण सपना ने मुश्किल से तीन-चार गाने ही गाए और मंच छोड़ दिया।

परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद सपना अपने कमरे में चली गईं, लेकिन कुछ देर बाद नशे में धुत आयोजक अमित नवरंगलाल, अनिल द्विवेदी, युगल शर्मा और सुजल अग्रवाल ने कमरे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, गालियां दीं और गोली मारने की धमकी तक दी। सपना चौधरी ने पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी से लिखित शिकायत कर अपनी जान को खतरा बताया।

होटल मालिक करणदीप सिंह की सूझबूझ से सपना और उनकी टीम को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बाद में होटल संचालक ने आयोजकों पर मारपीट, तोड़फोड़, लूट और धमकी का मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट के अनुसार, रिसॉर्ट में करीब 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ और सीसीटीवी का DVR व ₹10,000 नकद भी लूटे गए।

दूसरी ओर आयोजक अनिल द्विवेदी ने भी होटल संचालक और उसके भाई के खिलाफ मारपीट और लूट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतों पर अपराध दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। फिलहाल आयोजक फरार बताए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button