Crime

CHHATTISGARH CRIME NEWS : राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूटपाट करने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार

Chhattisgarh

मुंगेली / मुंगेली पुलिस अधीक्षक गिरजाशंकर जायसवाल द्वारा लूटपाट करने वाले लोगो पर कार्यावाही करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन पर थाना सरगांव द्वारा नेशनल हाइवे मे लूटपाट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने मे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

IMG 20240428 202151 1200 x 620 pixel 768x397 1 Console Crptech

दिनांक 25.04.2024 को प्रार्थी मुमताज़ खान निवासी लछनपुर थाना लछनपुर जिला अंबिकापुर (सरगुजा ) के द्वारा थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराई की 24.04.2024 को बलौदाबाजार से भारत बेंज कम्पनी के ट्रक सीजी 15 डी ई 1085 मे सीमेंट भरकर रामानुगंज जाने के लिए निकला था। जहाँ नेशसनल हाइवे के बिच रास्ते सरगांव मे बरमबाबा डाबा के पास नींद लगने पर सड़क किनारे गाड़ी खड़ा कर चालक सो गया था।

तभी अचानक रात्रि 3.45 बजे कुछ अज्ञात लोगो के द्वारा ट्रक के ऊपर केबिकन मे चढ़कर गाड़ी अंदर घुस गए और चालक से हाथपाई करने लग गए साथ ही चालक से मारपीट करते हुए आरोपियों द्वारा अपने साथ रखे धारदार हथियार से चालक को जान से मारने की धमकी देते हुए ट्रक डाइवर के पास से नगदी 3000 रूपये लेकर आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से भाग निकले।

जिस पर थाना सरगांव द्वारा तत्काल अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी एंव तलाश कर घेराबंदी शुरू कर दी। जिसमे पतासाजी के दौरान आरोपी जयप्रकाश प्रधान पिता स्व. लखन लाल उम्र 18 वर्ष निवासी करईपारा रतनपुर को पकड़कर थाना मे कड़ाई से पूछताछ किया गया जहाँ उसके पास बिना नबर प्लेट की गाड़ी पल्सर बाइक एंव 500 जप्त कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया साथ ही आरोपी द्वारा बताये गए निशानदेहि अन्य आरोपी रोशन निर्मलकर पिता रामेश्वर उम्र 18 निवासी रतनपुर, संजू दुबे पिता अनुज दुबे उम्र 20 निवासी रतनपुर, अलोक देवागन पिता कृष्णा देवागन उम्र 18 रतनपुर, जिला बिलासपुर सभी को पकड़कर पूछताछ किया गया जिसमे सभी आरोपी द्वारा मिलकर उक्त रात्रि के दिन लूटपाट की घटित घटना को अंजाम देने की बात कही आरोपीयो के पास से कुछ नगदी रकम एंव नकली पिस्टल के साथ धारदार चाकू, चापर, जप्त किया गया पुलिस सभी आरोपियों के ऊपर धारा 395,397, भादवी 25 आम्स एक्ट के तहत कार्यावही की गई है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमित गुप्ता, सउनि अजय चौरसिया, प्रआर लोकेश राजपूत, आरक्षक उमेश सोनवानी, आरक्षक राहुल यादव, आरक्षक गोबिंद शर्मा, आरक्षक गुलाबचंद रात्रे, सायबर क्राईम सेल टीम मुंगेली एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें