
Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / चौकी नैला क्षेत्र के ग्राम सिवनी में सार्वजनिक जगह पर धारदार चाकू लहराने वाले युवक को नैला पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
नैला चौकी प्रभारी उप निरीक्षक भागवत प्रसाद डहरिया ने बताया कि नैला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी हरीश सूर्यवंशी निवासी सिवनी जो मां संतोषी मंदिर के पास चाकू लहराते हुये आम लोगो को डरा रहा है।
सूचना पर जांजगीर-चांपा एसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन में गवाहों के साथ आरोपी को पकड़ने के लिए रेड कार्यवाही कर आरोपी हरीश सूर्यवंशी (22) को घेरा बंदी कर पकड़ा। जिसके कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद किया। आरोपी के विरुद्ध आर्म एक्ट के तहत अपराध घटित करना पाए जाने पर गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।