छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH LOK SABHA ELECTION 2024 : छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर वोटिंग जारी, 11 बजे तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान

Chhattisgarh loksabha election 2024

रायपुर / लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों में मतदान हो रहा है। सुबह 6 बजे से मतदाता पोलिंग बूथ के बाहर लाइन में लग गए। वहीं छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीट रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, रायगढ़, सरगुजा और जांजगीर-चांपा में वोट डाले जा रहे हैं। सात लोकसभा सीटों में 168 प्रत्याशी मैदान पर हैं। इन लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 39 लाख 01 हजार 285 है। इस बीच चुनाव आयोग ने सुबह 11 बजे के आंकड़े जारी कर दिए हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार छतीसगढ़ की 7 सीटों पर अब तक 29.90 प्रतिशत मतदान हुआ है। अब तक बिलासपुर में सबसे कम 25.29 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं सबसे ज्यादा मतदान रायगढ़ में 37.92 प्रतिशत हुआ है।

IMG 20240507 WA0168 Console Crptech

छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 29.90 प्रतिशत मतदान

बिलासपुर लोकसभा – 25.29 %

दुर्ग लोकसभा – 31.44 %

जांजगीर चम्पा लोकसभा – 25.76 %

कोरबा लोकसभा – 32.37 %

रायगढ़ लोकसभा – 37.92 %

रायपुर लोकसभा – 26.05 %

सरगुजा लोकसभा – 32.86 %

जांजगीर चाम्पा 25.76 प्रतिशत मतदान

अकलतरा 27.70%
कसडोल 31.75%
चंद्रपुर 28.19%
जांजगीर चाम्पा 25.10%
जैजैपुर 19.21%
पामगढ 22.25%
बिलाईगढ़ 31.43%
सक्ति 14.81%

किस लोकसभा सीट में हैं कितने प्रत्याशी

रायपुर – 38

बिलासपुर – 37

कोरबा – 27

दुर्ग – 25

रायगढ़ – 13

सरगुजा – 10

जांजगीर-चांपा – 18

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें