छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : गोलीकांड के आरोपी के घर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

Chhattisgarh

दुर्ग / छत्तीसगढ़ के भिलाई में लौह इस्पात संयंत्र के प्रवर्तन विभाग, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए गोली कांड में शामिल आरोपी के घर पर बुलडोजर चला दिया गया है। गोलीकांड में शामिल आरोपी का घर टाउनशिप सेक्टर 6 ए मार्केट के समीप स्थित है। इस अवैध आवास को गिराने की कार्यवाही जारी है स्थल पर 100 से अधिक पुलिस कर्मचारी एवं प्रवर्तन विभाग बीएसपी के अधिकारी कर्मचारी मौजूद है।

जानकारी के मुताबिक, भिलाई इस्पात संयंत्र के द्वारा टाउनशिप के सेक्टर 6 में उन अपराधियों के अवैध आवासों को खाली कराया जा रहा है, जो पिछले दिनों गोली कांड में शामिल थे। बीएसपी द्वारा इस तरह की कार्रवाई भिलाई में पहली बार की जा रही है, कार्रवाई के दौरान 100 से अधिक पुलिस वाले उपस्थित है।

 

आपको बता दें कि रात्रि 1:20 बजे घटनास्थल सेक्टर 10 पुलिया के पास सेंट्रल एवेन्यू रोड में अमित जोश एवं उसके साथी सागर बांध उर्फ डांगी अंकुर शर्मा एवं यशवंत नायडू के द्वारा विश्रामपुर निवासी रमनदीप उसके दो दोस्त आदित्य सिंह एवं सुनील यादव पर फायर किया गया था इस गोलीकांड में आदित्य सिंह एवं सुनील यादव को गोलियां लगी थी इस घटना में शामिल दो आरोपियों में अंकुर शर्मा आर यशवंत नायडू को भिलाई नगर पुलिस गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अमित जोश एवं सागर बाग की तलाश की जा रही है। दोनों के फरार होने की स्थिति में आज पुलिस द्वारा बड़ा एक्शन लेते हुए घरों को गिराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, बदमाश अमित जोश के खिलाफ़ दुर्ग पुलिस के पास 49 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने कलेक्टर को पत्र लिखकर अमित जोश को जिला बदर करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें