BOLLYWOOD : पहली फिल्म से ही रातों-रात मिली शोहरत, फिर अचानक कहां गायब हो गई Raaz की भूतनी मालनी शर्मा
Malini sharma
Raaz Fame Actress Malini Sharma : सिनेमा जगत में सभी को नेम और फेम मिल जाए ऐसा कहां संभव है। करियर तो हर कोई बनाना चाहता है। इस रेस में कोई टिक पाता है तो कोई जल्द ही बाहर हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको सिनेग्राम में उस एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जो रातों रात एक फिल्म से लाइमलाइट में आई और फिर अचानक से गायब हो गई और आज तक नहीं पता चला कि वो गई कहां।
2002 में रिलीज़ हुई हॉरर फ़िल्म ‘राज़’ (Raaz) बॉलीवुड (Bollywood) सिनेमा की सुपरहिट फ़िल्मों में से एक मानी जाती है। बॉलीवुड में जब भी हॉरर फ़िल्मों का नाम लिया जाता है, तो इस फ़िल्म का नाम ज़रूर आता है। इतना ही नहीं इस फ़िल्म की बॉलीवुड कमाई भी ताबड़तोड़ थी। मात्र 5 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने 30 करोड़ की कमाई की थी। 2002 की सबसे हिट फिल्मों में से एक ‘राज’ यदि आपने देखी होगी तो आपको इस हसीना का चेहरा भी याद आ गया होगा।
जी हां.. राज फिल्म में भले ही पॉपुलर एक्ट्रेसेस बिपाशा बसु मुख्य भूमिका में थीं, लेकिन मालिनी शर्मा के एक डायलॉग ने ही खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इतना ही नहीं बल्कि उनकी केमिस्ट्री ने भी हर किसी का दिल जीत लिया था। उनका डायलॉग था “मेरे इतने करीब मत आओ, मैं तुम्हें बर्बाद कर दूंगी”। इस एक छोटी सी लाइन का इस्तेमाल आज भी सोशल मीडिया पर मीम्स में होता है। आपको बताते चलें कि डिनो मोरिया और बिपाशा बासु की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और साल 2002 की ये तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।
बता दें, कि 1 फरवरी 2002 को बिपाशा बसु और डिनो मोरिया की फिल्म राज बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फ़िल्म में भूतनी के किरदार में मालिनी शर्मा ने हर किसी को डरा दिया था। और उनकी चिखों ने लोगों को सकते में डाल दिया था। मालिनी शर्मा ने राज’ में भूतनी बनकर सबको खूब डराया। लेकिन मालिनी अब लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं। और आज तक कोई नहीं जानता कि वो अब कहां हैं।
मॉडलिंग से शुरू हुआ था करियर
बता दे मालिनी शर्मा ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। मालिनी शर्मा बॉलीवुड से पहले मॉडलिंग जगत का जाना-माना नाम थीं। उन्होंने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की और फिर कई विज्ञापन में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने कुछ टीवी शो और सीरियल में काम किया और मालिनी शर्मा ने क्या सूरत है’, सावन में लग गई आग’, कितनी अकेली’, रांझर’ और राज’ जैसे म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया और नाम कमाया।
मालिनी शर्मा को उनके अभिनय और खूबसूरती के लिए खूब सराहा गया। उनके लिए फिल्मों की लाइन भी लग गई। मगर बदकिस्मती से मालनी शर्मा ने डेब्यू मूवी के बाद से बॉलीवुड को गुडबाय कह दिया था। साल 2002 में ‘राज’ के बाद मालिनी को महेश भट्ट की फिल्म ‘गुनाह’ मिली थी। मालनी ने फिल्म साइन भी कर ली थी, लेकिन शूट शुरू होने से ठीक दो दिन पहले वह फिल्म से बाहर हो गईं। तब डीनो मोरिया के अपोजिट बिपाशा बसु ने उन्हें रिप्लेस किया था।
कहां गायब हो गईं मालिनी शर्मा?
बतौर मॉडल मालिनी शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने फिल्मों के अलावा टीवी में भी काम किया था। एक्ट्रेस की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने प्रियांशु चटर्जी एक्टर संग शादी की थी, लेकिन उनकी ये शादी ज्यादा वक्त तक चल नहीं पाई। तलाक लेने के बाद मालिनी शर्मा ऐसी गायब हुईं कि कोई नहीं जानता कि वो अब कहां हैं। आज मालिनी गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं। लंबे समय से ना तो वह किसी फिल्म में नजर आईं, ना विज्ञापन और ना ही कभी कैमरे के सामने नजर आईं। ना ही सोशल मीडिया पर कभी उनकी कोई झलक दिखाई दी। ऐसे में एक्ट्रेस एक मिस्ट्री बनकर रह गई है।