छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : लूंगी-बनियान में स्कूल पहुंचा शराबी प्रधान पाठक, डीईओ ने किया सस्पेंड

Chhattisgarh

जशपुर / प्रदेश के अलग-अलग जिलों से शराबी शिक्षक के नशे में स्कूल पहुंचने के मामले सामने आते रहते हैं और उनपर कार्रवाई भी होती है। इसके बावजूद शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंच रहे हैं। एक ऐसा ही ताजा मामला जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखंड के खवसकानी प्राथमिक शाला से आया है।

IMG 20240806 WA0000 Console Crptech

जहां प्रधान पाठक शराब के नशे में लूंगी और बनियान पहने स्कूल पहुंचा और हंगामा किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं मामले में प्रधानपाठक को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि फरसाबहार विकासखंड के खवसकानी प्राथमिक शाला प्रधानपाठक रोमानुस कुजूर शराब के नशे में बनियान और लुंगी पहने स्कूल पहुंचा। इस अशोभनीय व्यवहार के चलते विद्यालय में पदस्थ अन्य शिक्षकों ने उसे डांट-फटकार कर वहां से भगा दिया। वहीं मामले की बीईओ जांच की गई और रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी इस रिपोर्ट के आधार पर प्रधानपाठक रोमानुस कुजूर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें