छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : अवैध बंदूक और देशी कट्टे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, कारतूस भी बरामद

पुलिस की मुस्तैदी से आरोपियों की योजना नाकाम

रायगढ़ / जिले में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर बिना सूचना अवैध तरीके से निवासरत संदिग्धों की धरपकड़ अभियान जारी है। इसी कड़ी में जूटमिल थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जब ट्रांसपोर्टनगर इलाके से अवैध हथियारों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक बड़ी नाली वाली सिंगल बैरल बंदूक बरामद की गई है। नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के सुपरविजन में पुलिस ने हथियारों के इस्तेमाल, वैधता और आरोपियों के आपराधिक नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है।

कल शाम थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव ने मुखबिर से मिली सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल सहित वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और उनके मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर ट्रांसपोर्टनगर की ओर रवाना हुए। अमलीभौना रोड पर मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर दो संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उनकी पहचान मिथलेश महतो और नितेश राय, दोनों निवासी जूटमिल, के रूप में हुई। तलाशी लेने पर आरोपी मिथलेश महतो से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस तथा नितेश राय के मेमोरेंडम पर एक बड़ी नाली वाली बंदूक जब्त की गई।

1012511666 Console Crptech

आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला गया जिसमें आरोपी मिथलेश महतो, हत्या, आगजनी और अवैध शराब तस्करी मामले में आरोपी रहा है जिस पर जूटमिल पुलिस द्वारा समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। आरोपियों के अन्य जिलों में अपराध तथा अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त से जुड़े नेटवर्क की कड़ियों को खंगाल रही है। थाना जूटमिल में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 155/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

मिथलेश महतो पिता स्व. फुलेना महतो (उम्र 33 वर्ष) निवासी टिकरापारा सहदेवपाली संतोषी मंदिर के पास थाना जूटमिल, जिला रायगढ़ मूल निवास ग्राम दरौंदा थाना दरौंदा जिला सिवान (बिहार)
नितेश राय पिता वृंदालाल राय (उम्र 28 वर्ष) निवासी टिकरापारा सहदेवपाली थाना जूटमिल जिला रायगढ़ (छ.ग.) मूल निवास ग्राम बनियापुर थाना बनियापुर जिला छपरा (बिहार)

Related Articles

Back to top button