Crime

खुद को आरटीओ अधिकारी बताकर  बेरोजगारों को रोजगार एवं लोन देने के नाम से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार 

 

 

IMG 20230712 WA0007 Console Crptech

जांजगीर चाम्पा / भागीरथ साहू निवासी कचहरी चौक जांजगीर द्वारा स्वंय को आर.टी.ओ अधिकारी बताकर किरारी गांव के अशोक साहू के दुकान में जाकर बताया की जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जिला जांजगीर चांपा द्वारा बेरोजगारों को रोजगार देने और लोन देने के संबंध मे आवेदन के लिए 3,500 रूपए एवं बीमा के लिए 1,500 रूपए जमा करना बताया, भागीरथी साहू की झांसे में आकर प्रार्थी एवं इसके गांव के अन्य व्यक्ति व गांव के आस पास के अन्य कुल 26 व्यक्तियों द्वारा  5 -5 हजार रुपए जमा कर कुल 1,35,000 रुपए धोखाधडी  देकर कर प्राप्त किया गया। तथा दिनांक 05/07/2023 को एक लिस्ट मोबाईल नंबर 7389512972 के व्हाट्सएप के माध्यम से 27 व्यक्तियों की एक सूची भेजकर प्रत्येक को 2,50,000 रुपए अनुदान राशि के रूप में प्राप्त होने के संबंध में एक फर्जी  दस्तावेज तैयार कर बेईमानी से धन अर्जित करने के संबंध में एक लिखित शिकायत प्रार्थी के द्वारा प्रस्तुत करने पर  भागीरथी साहू के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471 भादवि थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 352/23 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी भागीरथी साहू उर्फ गुड्डा उम्र 50 वर्ष साकिन नगरदा थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़  के विरुद्ध अपराध  सही पाए जाने तथा आरोपी के कब्जे से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जांजगीर चाम्पा के नाम से तैयार किये गये फर्जी दस्तावेज 02 पन्ने, स्टाम्प सील 02 नग, शपथ पत्र 04 नग, बिल बुक 02 नग एवं 01 नग मोबाईल को बरामद किया गया। आरोपी  को रायगढ़ जिला से गिरफ्तार कर  न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही से निरीक्षक सत्यकला रामटेके, उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार मिश्रा, सउनि अरुण सिंह, आरक्षक प्रदीप दुबे, आरक्षक विवेक ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें