छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : विधायक देवेंद्र यादव की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने 3 सितंबर तक बढ़ाई न्यायिक रिमांड

Chhattisgarh

रायपुर / बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड 7 दिन बढ़ा दी गई है। बलौदाबाजार कोर्ट ने 3 सितंबर के लिए रिमांड बढ़ाई है। रायपुर सेंट्रल जेल में बंद विधायक यादव की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई।

बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने 17 अगस्त को विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया था। हालांकि उनके वकील ने जल्द केस डायरी पेश करने की मांग की है। पुलिस प्रशासन को 90 दिन के भीतर ही चालान पेश करना है। देवेंद्र के वकील का कहना है कि पुलिस की ओर से अब तक उन्हें एफआईआर की कॉपी नहीं मिली है। इसलिए जरूरी है कि पुलिस जल्द से जल्द कोर्ट में चालान पेश करे।

बता दें कि गुरु बाबा घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी में सतनाम समाज के आस्था के केंद्र अमर गुफा में स्थित महकोनी मंदिर परिसर में आसामाजिक तत्वों ने जमकर तांडव मचाया था। जैतखाम में तोड़फोड़ की घटना से आक्रोशित समाज के लोगों ने CBI जांच की मांग की थी इस मामले में पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं राज्य सरकार ने पहले ही जैतखंभ तोड़फोड़ की घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए थे। इस घटना को लेकर बलौदाबाजार में हिंसक प्रदर्शन हुआ था। इस मामले में विधायक देवेंद्र यादव समेत सैकड़ों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें