Crime

साढ़े तीन लाख से ज्यादा की नशीली सीरप बरामद चाम्पा पुलिस की कार्यवाही आरोपी गिरफ्तार

IMG 20230715 WA0009 Console Crptech

जांजगीर चाम्पा / अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चांपा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लक्ष्मी प्रसाद चौहान निवासी बालपुर अपने मकान में बड़ी संख्या में नशीली सिरप बिक्री करने के लिए रखा हुआ है। मौके पर चाम्पा पुलिस द्वारा आरोपी के मकान में रेड कार्यवाही कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी लक्ष्मी प्रसाद चौहान के मकान से 14 नग कार्टून और 3 बोरी में भरे कार्टून कुल 17 नग कार्टून में 2340 नग मैक्सकाफ सिरप और ऑनरेक्स कफ मिला है। जिसमें 100 एमएल भरा हुआ बरामद किया गया है।

IMG 20230715 WA0009 Console Crptech

आरोपी लक्ष्मी प्रसाद चौहान से पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपी ने बताया कि तीन माह पहले चांपा के रहने वाले अरसद खान ने उसके मकान में फोन कर चार पहिया वाहन में 30 पेटी कार्टून रखा था. और असरद खान के आदमी फोन कर ले जाया करते थे। एक सिरप के पीछे 50 रु दिया करते थे। साथ ही चिल्हर भी नशीली सिरप को बेचा करता था। कमीशन में मिले 30 हज़ार में 1 हज़ार रुपये शेष रखना बाकी खर्च होना बताया. आरोपी लक्ष्मी प्रसाद चौहान के खिलाफ धारा 21सी और 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. मनीष परिहार, सउनि बी.एस लकड़ा, रामप्रसाद बघेल, प्र.आ प्रकाश राठौर, आर इश्वरी राठौर,माखन साहू, नितिन द्विवेदी, गौरी शंकर राय पदम् राज सिंह महिला आरक्षक शकुंतला नेताम एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें