छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : शराब पीकर स्कूल आने और सो जाने के मामले में सहायक शिक्षक निलंबित

रायगढ़ / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कांशीचुंआ शासकीय माध्यमिक और प्राथमिक स्कूल के 2 शिक्षकों के खिलाफ कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत की गई थी। जांच के बाद प्राथमिक स्कूल के सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। वहीं दूसरे शिक्षक के निलबंन के लिए अनुशंसा की गई है।

दरअसल, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राम भगत निषाद ने प्राथमिक स्कूल के सहायक शिक्षक हेमसुन्दर सिदार और माध्यमिक स्कूल के शिक्षक भास्कर भूषण सिदार के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि दोनों शिक्षक शराब पीकर स्कूल आते हैं। स्कूल में पढ़ाई कराने के बजाए सो जाते हैं। स्टाफ से बदसलूकी करते हैं। साथ ही अन्य मनमानियों की शिकायतें की थी। कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। जांच में शिकायत सही मिली। इससे प्राथमिक स्कूल के सहायक शिक्षक हेमसुंदर सिदार को सस्पेंड कर मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें