JANJGIR CHAMPA : मानव अधिकार ट्रस्ट ने पामगढ़ थाना घेरने के लिए एसपी कार्यालय में सौंपा ज्ञापन, नाबालिग से दैहिक शोषण का मामला

Chhattisgarh
जांजगीर चांपा / जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिक से शादी का झांसा देकर दैहिक शोषक का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पामगढ़ थाने में आरोपी नाबालिक लड़के और उसके पिता दिलहरण बंजारे और मां गणेशी बंजारे, रामविश्वास सोनकर पर शिकायत दर्ज कराई है।
पामगढ़ पुलिस ने 10 वीं पढ़ रहीं नाबालिक स्कूली बच्ची के प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उक्त व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है और सभी आरोपियों की तलाश कर रही है। इधर आरोपियों की गिरफ्तारी में हो रही देरी के चलते भारतीय मानवधिकार ट्रस्ट ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है, और सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
मानव अधिकार ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष सरयू प्रसाद पूरे ने कहां की 26 नवंबर को सभी लोगों पर पामगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं, परन्तु आज 25 दिन बीत जाने के बाद भी सभी की गिरफ्तारी नहीं हुई है जिसके चलते 24 दिसंबर को पामगढ़ थाना घेरने का फैसला किया गया हैं।